राजस्थान उपचुनाव: भाजपा के स्टार प्रचारकों में PM सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम

राजस्थान के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

जयपुर: राजस्थान के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

राजस्थान के चार विधानसभा क्षेत्र - सुरजगढ, कोटा , वैर और नसीराबाद में उपचुनाव के लिये 13 सितम्बर को मतदान होगा। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिये स्टार प्रचारको की सूची राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रेषित की है।

भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधामंत्री लाल कृष्ण अडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राष्ट्ीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।

 

V

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.