मेडक लोकसभा उपचुनाव : टीआरएस ने तेलंगाना की मेडक सीट पर कब्जा बरकरार रखा

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने मेडक लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और पार्टी उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी ने इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में 3,61, 277 मतों से जबर्दस्त जीत दर्ज की। के प्रभाकर रेड्डी को 5,71,800 मत मिले जबकि कांग्रेस की वी सुनीता लक्ष्मा रेड्डी को 2,10,523 मत प्राप्त हुए। भाजपा के टी जयप्रकाश रेड्डी को 1,86,334 मत मिले।

मेडक (तेलंगाना) : तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने मेडक लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और पार्टी उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी ने इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में 3,61, 277 मतों से जबर्दस्त जीत दर्ज की। के प्रभाकर रेड्डी को 5,71,800 मत मिले जबकि कांग्रेस की वी सुनीता लक्ष्मा रेड्डी को 2,10,523 मत प्राप्त हुए। भाजपा के टी जयप्रकाश रेड्डी को 1,86,334 मत मिले।

यह सीट के चंद्रशेखर राव ने खाली की थी जो बाद में राज्य के मुख्यमंत्री बने। राव ने मई में हुए चुनाव में 3.97 लाख मतों से जीत दर्ज की थी। टीआरएस ने पहले चक्र की मतगणना से ही बढ़त बना ली और मतगणना आगे बढ़ने के साथ बढ़त भी बढ़ती गई।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.