टीवी पत्रकार मौत: अपराध शाखा ने बयान दर्ज किए

टीवी पत्रकार मिलिता दत्ता मंडल की मौत मामले की जांच में जुटी गाजियाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को उनके पति और सास सहित परिवार के छह सदस्यों के बयान दर्ज किये।

गाजियाबाद : टीवी पत्रकार मिलिता दत्ता मंडल की मौत मामले की जांच में जुटी गाजियाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को उनके पति और सास सहित परिवार के छह सदस्यों के बयान दर्ज किये।

अपराध शाखा के निरीक्षक राजेश द्विवेदी ने सीओ इंदिरापुरम कार्यालय में ढाई घंटे तक मानव दत्ता (पिता), जयति दत्ता (मां), बापी दत्ता (चाचा), मनोज दत्ता (चाचा) और सूर्य ज्योति मंडल (पति) और सांत्वना मंडल (सास) के बयान दर्ज किये।

द्विवेदी के अनुसार, सभी सदस्यों के बयान जांच के सिलसिले में गुप्त रखे गये हैं। टीवी पत्रकार मिलिता की 22 जुलाई को वैशाली में महागुन सोसायटी की आठवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.