जेल में अंडा सेल तक भी पहुंचती है शराब!

इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन और राज्य सरकार के तमाम दावों की पोल खोल खुल जाएगी। जेल प्रशासन और राज्य सरकार भले ही हमेशा इस बात से इंकार करती रही हो लेकिन ज़ी न्यूज़ के हाथ लगे दस्तावेज़ साबित कर रहे हैं कि जेल में कैदियों को शराब तक मुहैया करवाई जाती है।

ज़ी मीडिया/क्राइम रिपोर्टर
इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन और राज्य सरकार के तमाम दावों की पोल खोल खुल जाएगी। जेल प्रशासन और राज्य सरकार भले ही हमेशा इस बात से इंकार करती रही हो लेकिन ज़ी न्यूज़ के हाथ लगे दस्तावेज़ साबित कर रहे हैं कि जेल में कैदियों को शराब तक मुहैया करवाई जाती है।
इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी कतिल सिद्दीकी पर कई धमाकों में शामिल होने का आरोप था। पुणे के येरवडा जेल में 8 जून 2012 को उसके ही दो साथी कैदियों ने हाई सिक्यूरिटी सेल `अंडा सेल` में ही गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कतिल सिद्दीकी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट उसकी मौत की वजह बता रही है लेकिन इसी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में येरवडा जेल की भी एक हकीकत छिपी है।
इस दस्तावेज़ से यह खुलासा होता है कि 11 जुलाई 2012 की ये चि ट्ठी जिसे पुणे की डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेंसिक मेडिसिन की तरफ से येरवडा पुलिस थाने को भेजा गया था। इस चिट्ठी में साफ़ तौर पर लिखा गया है कि मृतक ने मौत से पहले शराब का सेवन किया है। शराब के सेवन का सटीक वक्त बता पाना मुश्किल है लेकिन मृतक ने शराब का आखिरी सेवन मौत से तक़रीबन 4 से 6 घंटे पहले किया है। इस रिपोर्ट ने गम्भीर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर अंडा सेल में कैद कतिल ने शराब का सेवन कैसे किया? जेल के भीतर शराब कैसे पहुंची?
ये वही येरवडा जेल है जिसमें फिलहाल संजय दत्त कैद हैं और अपनी सज़ा काट रहे हैं. हाल ही में बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने भी आरोप लगाया था कि येरवडा जेल में संजय दत्त को शराब मुहैया करवाई जा रही है। हालांकि जेल प्रशासन और राज्य सरकार दोनों ही ऐसे आरोपों से इंकार करते आए हैं लेकिन सवाल ये है कि जब एक आतंकी को शराब मुहैया करवाई जा सकती है वो भी हाई सिक्यूरिटी अंडा सेल में तब संजय दत्त जैसे सेलेब्रिटी कैदी को शराब मुहैया करवाना कितना मुश्किल हो सकता है? यह एक गंभीर मामला है,इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता ।वैसे भी देश के कई जेल आतंकियों के निशाने पर हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.