केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ आप जाएगी ऊपरी अदालत
Advertisement

केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ आप जाएगी ऊपरी अदालत

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अपनी रात बिताई।

fallback

नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि यह अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दंडाधिकारी के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएगी। पार्टी नेता संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में केजरीवाल से बैठक करने के बाद मीडिया से कहा कि हम जिला अदालत द्वारा केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएंगे।
आप नेताओं व केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से कारावास में जाकर मुलाकात की। महानगर दंडाधिकारी अदालत ने बुधवार को 10,000 रुपये के निजी मुचलका भरने से इनकार करने पर केजरीवाल को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने खुद को भ्रष्ट बताए जाने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। आप का कहना है कि भ्रष्टों को महिमंडित किया जाना और ईमानदार को जेल भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। (एजेंसी)

Trending news