लंदन ओलंपिक के लिए बीजिंग के मुकाबले कम एथलीट भेजेगा चीन
Advertisement

लंदन ओलंपिक के लिए बीजिंग के मुकाबले कम एथलीट भेजेगा चीन

चीन ने लंदन ओलंपिक के लिए 396 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है जो घरेलू सरजमीं पर चार साल पहले बीजिंग में हुए ओलंपिक के मुकाबले काफी छोटी टीम है।

बीजिंग : चीन ने लंदन ओलंपिक के लिए 396 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है जो घरेलू सरजमीं पर चार साल पहले बीजिंग में हुए ओलंपिक के मुकाबले काफी छोटी टीम है। चीन बीजिंग ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था।
बीजिंग खेलों के दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाले 29 खिलाड़ियों को इस बार भी टीम में शामिल किया गया है।
सरकारी शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक टीम की घोषणा कल एक कार्यक्रम में की गई जिसमें खेल मंत्री ल्यू पेंग ने कहा, ‘‘दुनिया भर के खिलाड़ियों ने इन खेलों के लिए कड़ी मेहनत की है और वे पदक जीतने के लिए बेताब हैं, इसलिए मुकाबला काफी कड़ा होगा।
उन्होंने कहा, चीनी खिलाड़ियों को चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार होना होगा। हमें प्रत्येक स्वर्ण के लिए कड़ी टक्कर देनी होगी। चीन ने चार साल पहले बीजिंग में रिकार्ड 639 खिलाड़ी उतारे थे और 51 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष पर रहा था।
चीन ने बीजिंग में 51 में से 38 स्वर्ण पदक टेबल टेनिस, बैडमिंटन, गोताखोरी, निशानेबाजी, जिम्नास्टिक और भारोत्तोलन में जीते थे। लंदन में हालांकि चीन की नजरें तैराकी और ट्रैक एवं फील्ड जैसी अधिक प्रतिष्ठित ओलंपिक स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी होंगी। (एजेंसी)

Trending news