राष्ट्रपति प्रत्याशी को पीएम से मिले द्रमुक नेता
Advertisement

राष्ट्रपति प्रत्याशी को पीएम से मिले द्रमुक नेता

द्रमुक नेताओं टी.आर. बालू और एम.के. स्टालिन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। समझा जाता है कि इन नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन के मुद्दे पर सिंह से चर्चा की।

नई दिल्ली : द्रमुक नेताओं टी.आर. बालू और एम.के. स्टालिन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। समझा जाता है कि इन नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन के मुद्दे पर सिंह से चर्चा की। करीब पांच से सात मिनट की इस मुलाकात को द्रमुक नेताओं ने शिष्टाचार के नाते भेंट बताया।
बाद में स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार के चयन के बारे में करुणानिधि ने जो कहा था, उससे रक्षा मंत्री एके एंटनी को अवगत करा दिया गया है।’ करुणानिधि ने 5 मई को कहा था कि अगर केंद्रीय वित्त मंत्री को संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। बालू और स्टालिन प्रत्यक्ष तौर पर संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के मुद्दे पर आज दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। (एजेंसी)

Trending news