मार्स रोवर अगस्त में उतरेगा मंगल पर
Advertisement

मार्स रोवर अगस्त में उतरेगा मंगल पर

नासा क्यूरियोसिटी नामक अपने मार्स रोवर को अगस्त के महीने में मंगल ग्रह पर उतारेगा ।

वॉशिंगटन: नासा क्यूरियोसिटी नामक अपने मार्स रोवर को अगस्त के महीने में मंगल ग्रह पर उतारेगा । यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी है ।
रोवर को मंगल पर इसलिए उतारा जाएगा ताकि पता लगाया जाए कि मंगल ग्रह पर कभी सूक्ष्म जीवन था । रोवर अब पहाड़ से चार मील दूर उतरेगा ।

कार के आकार के इस रोवर ने नवंबर 2011 में फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी और यह छह अगस्त को मंगल ग्रह के गेल खड्ड में उतर सकता है ।
नासा में मंगल ग्रह के विज्ञान प्रयोगशाल परियोजना के प्रबंधक पीट थेसिंगर ने कहा, ‘वहां उतरने के बाद जितनी दूरी चलनी होगी उस दूरी को हम आधा करना चाहते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘इससे हम पहाड़ की तरफ ज्यादा तेजी से बढ़ सकेंगे ।’ उन्होंने कहा कि इसमें कम से कम चार महीने का वक्त बचेगा । (एजेंसी)

Trending news