केयर्न ने उत्पादकता को लेकर पीएम से लगाई गुहार
Advertisement

केयर्न ने उत्पादकता को लेकर पीएम से लगाई गुहार

वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने समूह की कंपनी केयर्न इंडिया को राजस्थान ब्लाक में तेल की खोज की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है।

नई दिल्ली : वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने समूह की कंपनी केयर्न इंडिया को राजस्थान ब्लाक में तेल की खोज की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है।
केयर्न इंडिया राजस्थान क्षेत्र से उत्पादन मौजूदा 1,75,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन पर ले जाने की संभावना तलाश रही है और इसके लिए उसने पेट्रोलियम मंत्रालय को एक आवेदन कर बाड़ के भीतर विकास क्षेत्र में उत्खनन की अनुमति मांगी है। इस क्षेत्र में तेल एवं गैस की 25 खोज हुई है।
अग्रवाल ने 6 जुलाई को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, ‘राजस्थान उत्पादन साझीदारी अनुबंध और खनन पट्टे में ऐसे प्रावधान हैं जिनके तहत विकास क्षेत में उत्खनन करने की अनुमति है। हालांकि, हमें सरकार से मंजूरी लेने को कहा गया है।’ अग्रवाल के वेदांता समूह ने पिछले साल केयर्न इंडिया का अधिग्रहण किया था। (एजेंसी)

Trending news