शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 17 हजार के पार
Advertisement

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 17 हजार के पार

रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 17,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

मुंबई: रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 17,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 153.02 अंक या 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,102.85 अंक पर खुला। चार मई के बाद यह उच्च स्तर है। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 271.95 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 48.30 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,187.35 अंक पर खुला।
धातु, पूंजीगत सामान, बैंकिंग तथा रीयल्टी क्षेत्र समेत सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी दर्ज की गयी। कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की संभावना के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। इसके अलावा, एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। (एजेंसी)

Trending news