मिस्र में हों शांतिपूर्ण चुनाव: बान की मून
Advertisement

मिस्र में हों शांतिपूर्ण चुनाव: बान की मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मिस्र में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की अपील है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कल कहा कि महासचिव मून को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनावों का अंतिम चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मिस्र में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की अपील है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कल कहा कि महासचिव मून को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनावों का अंतिम चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
इन चुनावों में हुस्नी मुबारक के शासन में प्रभावशाली नेता रहे अहमद शफीक का मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुर्सी से मुकाबला है। इन चुनावों के बीच गुरुवार को दो विवादस्पद न्यायिक फैसले आये जिसके तहत मुबारक शासन में अहम भूमिका निभाने वाले शफीक की उम्मीदवारी को हरी झंडी मिल गई और मिस्र की चुनी गयी संसद को अमान्य करार दे दिया गया।
मून ने इन चुनावों को मिस्र में परिवर्तन लाने और लोकतंत्र की तरफ बढ़ने के लिये महत्वपूर्ण बताया है। (एजेंसी)

Trending news