प्रणब मुखर्जी आज देंगे अपना संदेश
Advertisement

प्रणब मुखर्जी आज देंगे अपना संदेश

मीडिया को आम तौर पर कम निराश करने वाले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लडने के लिए संभवत: आज अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अपना संदेश कल देंगे ।

नई दिल्ली : मीडिया को आम तौर पर कम निराश करने वाले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लडने के लिए संभवत: आज अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अपना संदेश कल देंगे ।

नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय पर रोज इंतजार करने वाली मीडिया को आम तौर पर निराश नहीं करने वाले प्रणब ने आज यह टिप्पणी की ।
दोपहर में भी जब अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के प्रस्तावित उपायों के बारे में सवाल हुए तो प्रणव ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ मुझे लगता है कि अधिसूचनाएं जारी होने जा रही है । ’ उन्होंने संवाददाताओं को कांग्रेस कार्यसमिति के साथ अपने 32 साल के जुडाव के बारे में भी बताया ।
कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रणब को कल पूरी गर्मजोशी से विदाई दी । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रणव की कमी खलेगी । प्रणव राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र 28 जून को दाखिल करेंगे । (एजेंसी)

Trending news