दिल्ली: जिम, स्पा व बैंक्वेट हॉल पर लग्जरी टैक्स बढ़ा
Advertisement

दिल्ली: जिम, स्पा व बैंक्वेट हॉल पर लग्जरी टैक्स बढ़ा

दिल्ली में स्पा, जिम तथा बैंक्वेट हॉल की सेवा लेना अब महंगा हो गया है क्योंकि इनकी सेवाओं पर लग्जरी कर लगाने संबंधी विधेयक को आज दिल्ली विधानसभा ने पारित कर दिया।

नई दिल्ली : दिल्ली में स्पा, जिम तथा बैंक्वेट हॉल की सेवा लेना अब महंगा हो गया है क्योंकि इनकी सेवाओं पर लग्जरी कर लगाने संबंधी विधेयक को आज दिल्ली विधानसभा ने पारित कर दिया।
विधानसभा में भाजपा विधायकों के बर्हिगमन के बीच दिल्ली टैक्स आन लग्जीरियस (अमेंडमेंट) बिल, 2012 को पारित किया गया। इसके तहत बैंक्वेट हॉल, जिम्नेजियम व स्पा पर लग्जरी टैक्स लगेगा।
भाजपा विधायकों का कहना था कि इससे आम आदमी पर बोझ पड़ेगा। विपक्ष के नेता वीके मल्होत्रा ने कहा, हम जिम्नेजियम तथा बैंक्वट हॉल पर कर लगाने का जोरदार विरोध करते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उनकी मांगों को खारिज करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश व कर्नाटक जैसे भाजपा शासित राज्यों में भी जिम्नेजियम, स्पास व बैंक्वट हॉल पर ऐसा कर लगाया गया था।
इस विधेयक के अनुसार पांच लाख रपये से अधिक सालाना कारोबार वाले बैंक्वेट हॉल, जिम्नेजियम व स्पा को अपनी सेवाओं पर लग्जरी टैक्स देना होगा। इसी तरह होटल में 750 रुपये प्रति दिन प्रति कमरा या इससे अधिक शुल्क पर भी लग्जरी शुल्क लगेगा। (एजेंसी)

Trending news