विकीलीक्स ने इतालवी कंपनी पर उठाई उंगली
Advertisement

विकीलीक्स ने इतालवी कंपनी पर उठाई उंगली

विकीलीक्स द्वारा जारी और आज प्रकाशित ईमेल के अनुसार इटली की रक्षा कंपनी फिनमेक्कानिका ने सीरिया में अशांति के हालात शुरू होने के बाद भी उस देश को संचार उपकरणों की आपूर्ति तथा सहायता जारी रखी।

रोम : विकीलीक्स द्वारा जारी और आज प्रकाशित ईमेल के अनुसार इटली की रक्षा कंपनी फिनमेक्कानिका ने सीरिया में अशांति के हालात शुरू होने के बाद भी उस देश को संचार उपकरणों की आपूर्ति तथा सहायता जारी रखी।
इटली की एक्सप्रेसो पत्रिका और स्पेन की पब्लिको में प्रकाशित ईमेलों के अनुसार सीरियन वायरलैस आर्गेनाइजेशन के साथ उच्च तकनीक वाले रेडियो की आपूर्ति का सौदा फिनमेक्कानिका की एक शाखा सेलेक्स एलसाग ने 2008 में किया था। सेलेक्स ने हाल ही तक रेडियो को लेकर सहायता जारी रखी।
पत्रिका ने लिखा है कि गंभीर मामला यह है कि जुलाई, 2011 में जब सभी को पता था कि सीरिया में दमन की कार्रवाई से रोज दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं तब भी सेलेक्स कम्युनिकेशन्स एंड इंट्राकॉम टेलीकॉम ने सहायता जारी रखी। (एजेंसी)

Trending news