सोने में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट
Advertisement

सोने में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट

वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव इस साल में दूसरी सबसे बड़ी 700 रुपये की गिरावट के साथ 29500 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव इस साल में दूसरी सबसे बड़ी 700 रुपये की गिरावट के साथ 29500 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग के चलते चांदी के भाव 1745 रुपये लुढक कर 53755 रुपये किलो रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोना चार सप्ताह में सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन की और बढ़ रहा है। जिस कारण स्थानीय बाजार में बिकवाली दबाव बढ गया और सोने की कीमतों में गिरावट आई। लंदन में सोने के भाव 1.3 प्रतिशत गिरकर 1569.52 डॉलर और चांदी के भाव 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.05 डालर प्रति औंस रहे।
फुटकर ग्राहकों ओर निवेशकों ने मौजूदा उच्चस्तर पर खरीदारी से हाथ खींच लिया । इसका भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव 700 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29500 रुपये और 29300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1745 रुपये की गिरावट केक साथ 53755 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 790 रुपये टूट कर 54550 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांरी सिक्का के भाव 3000 रुपये की गिरावट के साथ 60000:61000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news