हारकर भी नाकआउट में पहुंचा फ्रांस
Advertisement

हारकर भी नाकआउट में पहुंचा फ्रांस

यूरो कप के ग्रुप डी के एक महत्वपूर्ण मैच में स्वीडन से 0-2 से हारने के बावजूद फ्रांस ने छह वर्ष में पहली बार मुकाबले के नाकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।

कीव: यूरो कप के ग्रुप डी के एक महत्वपूर्ण मैच में स्वीडन से 0-2 से हारने के बावजूद फ्रांस ने छह वर्ष में पहली बार मुकाबले के नाकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।
स्वीडन के कप्तान ज्लाटन इब्राहिमोविक ने मैच के 54 वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम फ्रांस पर बढ़त हासिल करा दी । वहीं दूसरा गोल सेवास्टियन लार्सन ने करके अपनी टीम को 2.0 से आगे कर दिया।
फ्रांस इससे पहले वर्ष 2006 के विश्व कप में नाकआउट में पहुंचा था। अब फ्रांस का मुकाबला स्पेन से होगा। (एजेंसी)

Trending news