36 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स
Advertisement

36 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स

मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स आज करीब 36 अंक की गिरावट के साथ खुला।

मुंबई: मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स आज करीब 36 अंक की गिरावट के साथ खुला। बाजार में पिछले दो दिन से तेजी थी। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 35.93 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,844.58 अंक पर खुला। बैंकिंग, बिजली तथा पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के शेयरों में ज्यादा मुनाफा वसूली देखी गयी। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 212.50 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 16.35 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,105.10 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार हाल की तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफा वसूली से बाजार में गिरावट आयी। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख के बीच मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। (एजेंसी)

Trending news