सेहत के लिए काफी लाभकारी है शहद
Advertisement

सेहत के लिए काफी लाभकारी है शहद

अगर आप बीमारियों से परेशान है तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि अब शहद से भी इसका इलाज कर सकते हैं।

नई दिल्ली: अगर आप बीमारियों से परेशान है तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि अब शहद से भी इसका इलाज कर सकते हैं। घरेलू नुस्खों में तो अकसर शहद का जिक्र आ जाता है। आखिर आए भी क्यों न, गुणों के साथ मिठास का खजाना यदि किसी पदार्थ में मिलता है तो वह शहद ही है। वैसे तो शहद हर मौसम में लाभकारी रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में तो इसका कहना ही क्या।
रोग प्रतिरोधक गुणों के चलते शहद न सिर्फ सेहत बनाता है, बल्कि रूप-रंग में भी निखार लाता है। हाल ही में जर्मनी हुए एक अध्ययन के अनुसार शहद में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेट तत्व शरीर की कोशिकाओं को क्षीण होने से बचाते है।
शायद यही कारण था कि पुराने जमाने में लोग शहद का भरपूर मात्रा में सेवन करते थे। आज भी अरब देशों मे लोग अपने को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से शहद का खूब सेवन करते है। शहद में काफी मात्रा में कैलोरी भी पाई जाती है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। इस लिए शहद का नियमित सेवन करें और कई रोगों के दूर भगाएं।

Trending news