28 को संगमा भी नामांकन दाखिल करेंगे
Advertisement

28 को संगमा भी नामांकन दाखिल करेंगे

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा अपना नामांकन पत्र गुरूवार को दाखिल करेंगे।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा अपना नामांकन पत्र गुरूवार को दाखिल करेंगे। रोचक बात यह है कि इसी दिन संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी भी नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।
संगमा के कार्यालय के अनुसार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष 28 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी, अन्नाद्रमुक और बीजद के वरिष्ठ सांसद और अन्य लोगों के इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है।
64 वर्षीय ईसाई आदिवासी नेता संगमा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा लेकिन तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी जदयू और शिवसेना के समर्थन के साथ ही संप्रग के उम्मीदवार के तौर पर मुखर्जी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन संगमा अपनी ओर से कोई कोर.कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने किसी चमत्कारिक नतीजे तक की संभावना जताई है। संगमा ने कल मुखर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की मौजूदा आर्थिक हालत के लिए वह जिम्मेदार हैं। (एजेंसी)

Trending news