‘मुशर्रफ पर देशद्रोह मामलों की जांच आखिरी चरण में’
Advertisement

‘मुशर्रफ पर देशद्रोह मामलों की जांच आखिरी चरण में’

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) का कहना है कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की जांच आखिरी चरण में है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) का कहना है कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की जांच आखिरी चरण में है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुशर्रफ का नाम देश से बाहर नहीं जा सकने वाले लोगों की सूची में शामिल रहेगा और एफआईए को अभी कुछ गवाहों के बयान दर्ज करने हैं।
सूत्रों के अनुसार एफआईए देशद्रोह के मामले में मुशर्रफ से पूछताछ के लिए न्यायिक दखल की मांग करेगी। साल 2007 में आपातकाल लगाने को लेकर मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की जांच की जा रही है।
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘जांच चल रही है और हम दिए हुए समय के भीतर जांच पूरी करेंगे। कुछ गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जाने हैं।’’ मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या सहित चार प्रमुख मामलों से जमानत मिल गई है।
पूर्व राष्ट्रपति की पार्टी का कहना है कि मुशर्रफ पाकिस्तान में ही रहेंगे और सभी मामलों का सामना करेंगे। (एजेंसी)

Trending news