अमेरिका: प्राकृतिक उद्यान में भालू ने भारतीय मूल के छात्र को मार डाला
Advertisement

अमेरिका: प्राकृतिक उद्यान में भालू ने भारतीय मूल के छात्र को मार डाला

अमेरिका में न्यूजर्सी के प्राकृतिक उद्यान में काले भालू ने भारतीय मूल के 22 साल के एक छात्र को मार डाला।

अमेरिका: प्राकृतिक उद्यान में भालू ने भारतीय मूल के छात्र को मार डाला

न्यूयॉर्क : अमेरिका में न्यूजर्सी के प्राकृतिक उद्यान में काले भालू ने भारतीय मूल के 22 साल के एक छात्र को मार डाला।

पुलिस प्रमुख टिमोथी सी. स्टोरबेक ने बताया कि दर्श पटेल पांच दोस्तों के समूह में शामिल था जो रविवार को एप्शवा प्रीजर्व में पैदल सफर कर रहा था। यह वेस्ट मिलफोर्ड का एक जंगली इलाका है।

उन्होंने बताया कि जब काला भालू उनके पीछे लग गया तो सभी अलग-अलग दिशा में भागे। समूह ने नोटिस किया कि पटेल लापता है। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। हफिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट दी कि वेस्ट मिलफोर्ड सर्च ऐंड रेस्क्यू इकाई को दो घंटे बाद पटेल के शव का पता चला।

स्टोरबेक ने कहा, घटनास्थल के सबूत संकेत दे रहे हैं कि किसी भालू ने पीड़ित पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि नजदीक में एक भालू पाया गया और उसे इंजेक्शन दे कर मार दिया गया।

 

Trending news