गाजा में होता तो इजराइल पर रॉकेट दागता: ब्रिटिश सांसद

ब्रिटेन के एक सांसद ने कहा है कि अगर वह फलस्तीन में रहते तो इजराइल पर रॉकेट दागते। उनके इस बयान को लेकर उनकी खासी आलोचना हो रही है।

गाजा में होता तो इजराइल पर रॉकेट दागता: ब्रिटिश सांसद

लंदन : ब्रिटेन के एक सांसद ने कहा है कि अगर वह फलस्तीन में रहते तो इजराइल पर रॉकेट दागते। उनके इस बयान को लेकर उनकी खासी आलोचना हो रही है।

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डेविड वार्ड ने ट्वीट किया, बड़ा सवाल यह है कि अगर मैं गाजा में होता तो क्या मैं रॉकेट दागता? शायद हां। वार्ड पहले भी इजराइल के बारे में अपनी टिप्पणियों के कारण पार्टी से निलंबित किए जा चुके हैं। ब्रिटेन के सत्तारूढ़ गठबंधन में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी साझेदार है।

अब उनके इस ताजा ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने लिबरल डेमोक्रेट नेता और उप प्रधानमंत्री निक क्लेग से मांग की है कि वह वार्ड को अपनी पार्टी से निलंबित करें। कई लोगों ने उनकी इस टिप्पणी को भड़काउ भी बताया है।

पार्टी ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा कि क्लेग ने गाजा संकट के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.