चीन में 500 से भी ज्यादा बाहरी प्रजातियों का हमला

चीन में 500 से भी ज्यादा बाहरी प्रजातियों के घुस आने से उसकी जैवविविधता और कृषि उत्पादन पर खतरा पैदा हो गया है।

बीजिंग : चीन में 500 से भी ज्यादा बाहरी प्रजातियों के घुस आने से उसकी जैवविविधता और कृषि उत्पादन पर खतरा पैदा हो गया है।

चोंगकिंग नगरपालिका में घुस आने वाली प्रजातियों पर कल आयोजित बैठक में पारिस्थितिकी और संसाधन संरक्षण के प्रभारी और कृषि मंत्रालय के अधिकारी वांग यानलियांग ने कहा कि 1980 के दशक के बाद से कुल 529 बाहरी प्रजातियां देश में घुस आई हैं।

1980 के दशक के बाद से चीन ने इन प्रजातियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी है। इससे पारिस्थितिकी तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि पिछले एक दशक में ऐसी 20 से भी ज्यादा प्रजातियों ने खेतों, गीली जमीनों, वनों, नदियों, द्वीपों और शहरी आवासीय इलाकों में नुकसान पहुंचाया है।

चोंगकिंग नगरपालिका पहाड़ी दक्षिणपश्चिमी चीन में स्थित है और यहां का पारिस्थितिकी तंत्र काफी समृद्ध है। पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से 50 से भी ज्यादा गैर-स्वदेशी प्रजातियों ने शहर के बीस लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर वर्चस्व बना रखा है।

इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने एक शोध केंद्र स्थापित किया है और देश द्वारा निषिद्ध घोषित की गई खतरनाक प्रजातियों की सूची जारी की है।

   

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.