100 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर जा रही नौका लीबिया के पास डूबी
Advertisement

100 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर जा रही नौका लीबिया के पास डूबी

लीबियाई तटीय सुरक्षा गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर जा रही नौका राजधानी त्रिपोली के नजदीक डूब गई।

त्रिपोली : लीबियाई तटीय सुरक्षा गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर जा रही नौका राजधानी त्रिपोली के नजदीक डूब गई।

अब्देल लतीफ मोहम्मद ने कहा कि त्रिपोली से 50 किलोमीटर पूर्वी दिशा में अल करबाउली के तट पर तटीय सुरक्षा गार्ड ने रविवार को क्षतिग्रस्त हालत में रबर की नौका को पाया है। हालांकि गार्ड ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है लेकिन नौका में लगभग 100 लोगों के सवार होने का अनुमान है।

पिछले हफ्ते लगभग 100 अफ्रीकी प्रवासी भी इसी क्षेत्र में डूब गए थे। इनमें पांच बच्चे भी शामिल थे।

2011 में लीबिया के तानाशाह मोहम्मद कज्जाफी को पदच्युत किए जाने के बाद से लीबिया में माहौल बहुत अशांत है और वहां से बड़ी संख्या में लोग अच्छे जीवन की आकांक्षा में पलायन कर रहे हैं।

Trending news