गाजा में स्कूल के सोते हुए बच्चों पर हमला शर्मनाक : UN प्रमुख बानकी मून
Advertisement

गाजा में स्कूल के सोते हुए बच्चों पर हमला शर्मनाक : UN प्रमुख बानकी मून

गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल पर हमले को अनुचित और शर्मनाक बताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आज कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

गाजा में स्कूल के सोते हुए बच्चों पर हमला शर्मनाक : UN प्रमुख बानकी मून

संयुक्त राष्ट्र: गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल पर हमले को अनुचित और शर्मनाक बताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आज कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

स्कूल में 3,000 से ज्यादा विस्थापित फिलस्तीनी नागरिक रह रहे थे। सुबह यह स्कूल इजरायली टैंक से हो रही गोलाबारी की चपेट में आ गया जिससे बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। कोस्टारिका पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संरा प्रमुख ने इजरायल से संयुक्त राष्ट्र स्थलों और वहां रह रहे, महिलाओं, बच्चों तथा परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। बान ने कहा, ‘ सोए बच्चों पर हमले से ज्यादा कुछ भी शर्मनाक नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं..। यह अनुचित है। यह जवाबदेही और न्याय की मांग करता है..।’ उन्होंने विभिन्न पक्षों से लड़ाई रोकने और तुरंत बिना किसी शर्त के संघषर्विराम पर सहमत होने की अपील की।

Trending news