ईरान के लंदन मिशन ने दो वर्ष बाद खोले दरवाजे
Advertisement

ईरान के लंदन मिशन ने दो वर्ष बाद खोले दरवाजे

ब्रिटेन में ईरान के राजनयिक मिशन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने पर व्यापक सहमति के तौर पर दो वर्ष में पहली बार आंशिक रूप से अपने दरवाजे फिर से खोल दिए हैं।

लंदन : ब्रिटेन में ईरान के राजनयिक मिशन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने पर व्यापक सहमति के तौर पर दो वर्ष में पहली बार आंशिक रूप से अपने दरवाजे फिर से खोल दिए हैं।
लंदन में राजनयिकों ने बताया कि वीजा और वाणिज्यिक मामलों को देखने वाले ईरानी दूतावास के वाणिज्यदूतावास अनुभाग ने कल संचालन शुरू किया जबकि इसका राजनीतिक अनुभाग बंद रहा। बहरहाल, ब्रिटेन ने कहा है कि यह तनाव कम करने की दिशा में एक और स्वागत योग्य कदम है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘यह ईरान के साथ हमारे संबंधों को धीरे धीरे आगे ले जाने की प्रकिया का अगला चरण है।’ विदेश कार्यालय ने कहा कि अब दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष राजनयिक संबंध बनाए जाएंगे। उसने कहा कि ब्रिटेन और ईरान के अधिकारी ‘प्रवासी उपराजदूत और अधिकारियों के जरिए’ एक दूसरे से सीधे बात करेंगे। (एजेंसी)

Trending news