इजरायल ने सैन्‍य अभियान में 16 हजार और रिजर्व बल लगाए

इजरायल ने 16 हजार और रिजर्व बलों को लगाया है जिससे उनकी संख्या बढ़कर 86 हजार हो गई है क्योंकि गाजा पट्टी में सैन्य अभियान जारी हैं।

यरुशलम : इजरायल ने 16 हजार और रिजर्व बलों को लगाया है जिससे उनकी संख्या बढ़कर 86 हजार हो गई है क्योंकि गाजा पट्टी में सैन्य अभियान जारी हैं।

सेना की एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने 16 हजार अतिरिक्त रिजर्व बलों को लगाने का आदेश दिया है ताकि अभियान में लगे सैनिक आराम कर सकें। इससे रिजर्व बलों की कुल संख्या बढ़कर 86 हजार हो गई है। सरकारी रेडियो ने बताया कि इजरायल की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की कल पांच घेटे बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से हमास के ठिकानों के खिलाफ हमले जारी रखने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही इस्लामियों के गाजा और इजरायल के बीच आवाजाही के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली सुरंगों को नष्ट करने के लिए भी अभियान जारी रखने का निर्णय किया गया।

रेडियो ने बताया कि आठ मंत्रियों वाले कैबिनेट के एक अन्य समूह की बैठक आज दोपहर में होगी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.