व्यक्ति को परिपक्व बनाती हैं गलतियां

यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कि लोग अपनी गलतियों से ही सीखते हैं। यह बात अब वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुकी है।

न्यूयॉर्क: यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कि लोग अपनी गलतियों से ही सीखते हैं। यह बात अब वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुकी है।

एक अध्ययन के अनुसार, इंसान की गलतियां न सिर्फ मस्तिष्क को किसी खास कार्य को बेहतर तरीके से करने का प्रशिक्षण देती हैं, बल्कि गलतियों से तेजी के साथ कैसे सीखा जा सकता है, यह भी सिखाई हैं। अध्ययन में पता चला है कि गलतियों को याद रखने से अलग-अलग कार्यों में इंसान बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन की प्रोफेसर रेजा शेडमर ने कहा, एक मोटर कार्याभ्यास को सीखने के दौरान दो प्रक्रियाएं एक ही साथ चलती हैं। इस तरह पहले कार्याभ्यास से संबंधित दूसरे काम को सीखने के दौरान मस्तिष्क उसका पहले से अभ्यस्त होता है और इंसान वह काम जल्दी सीखता है।

शेडमर ने कहा, अध्ययन में देखा गया है कि दूसरी प्रक्रिया उन गलतियों को याद रखती है और मस्तिष्क में उन्हें सहेज कर रखती है, जो पहले कार्याभ्यास के दौरान हुई थीं। इस तरह भविष्य में दूसरे कार्याभ्यासों या कार्यो या प्रशिक्षण में इंसान उन गलतियों को याद रखता है और काम जल्दी सीखता है। यह अध्ययन जर्नल साइंस एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.