मोदी की अमेरिका यात्रा उतना सार्थक नहीं होगा जितनी शी जिनपिंग की भारत यात्रा: चीनी मीडिया
Advertisement

मोदी की अमेरिका यात्रा उतना सार्थक नहीं होगा जितनी शी जिनपिंग की भारत यात्रा: चीनी मीडिया

चीन के एक सरकारी दैनिक ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली अमेरिका यात्रा में शिकायतें हावी रह सकती हैं और यह उतनी सार्थक नहीं होगी जितना चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग की भारत यात्रा।

मोदी की अमेरिका यात्रा उतना सार्थक नहीं होगा जितनी शी जिनपिंग की भारत यात्रा: चीनी मीडिया

बीजिंग : चीन के एक सरकारी दैनिक ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली अमेरिका यात्रा में शिकायतें हावी रह सकती हैं और यह उतनी सार्थक नहीं होगी जितना चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग की भारत यात्रा।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के संचालन वाले अखबार ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट पर एक लेख में कहा गया है, यह कयास लगाया जा सकता है कि मोदी की अमेरिका यात्रा उतना सार्थक नहीं होगा जितनी शी की भारत यात्रा।

लेख में कहा गया है, वाशिंगटन को हर निवेश पर मुनाफा चाहिए और नयी दिल्ली ने अमेरिका से ढेर सारे फायदे बटोरने के बाद कुछ वापस देने की पेशकश नहीं की है। मोदी की यात्रा में शिकायतें हावी हो सकती हैं।

अपने राष्ट्रवादी विचारों के लिए प्रसिद्ध दैनिक ने कहा, शी की यात्रा के दौरान बीजिंग और नयी दिल्ली ने जो हासिल किया वह उम्मीद से परे है। ना सिर्फ 12 समझौतों के एक समूचे पैकेज पर दस्तखत किए गए, दोनों देशों ने कुछ अहम क्षेत्रों में प्रगति की है।

दैनिक ने कहा कि हालांकि शी की यात्रा के दौरान विवादित सीमा पर तनाव बढ़े, दीर्घकालीन सीमा विवाद के संदर्भ में भारत ने संयम भी दिखाया।

 

Trending news