इराक में अलकायदा के साथ संघर्ष में 100 से अधिक लोगों की मौत
Advertisement

इराक में अलकायदा के साथ संघर्ष में 100 से अधिक लोगों की मौत

इराक के अंबार प्रांत के दो शहरों के इलाकों में पुलिस और कबायलियों के अलकायदा सम्बद्ध उग्रवादियों के साथ हुए संघर्ष में 100 से अधिक लोग मारे गए।

रमादी : इराक के अंबार प्रांत के दो शहरों के इलाकों में पुलिस और कबायलियों के अलकायदा सम्बद्ध उग्रवादियों के साथ हुए संघर्ष में 100 से अधिक लोग मारे गए।
राजधानी बगदाद के पश्चिम स्थित रमादी और फालुजा के हिस्सों पर कई दिनों से उग्रवादियों ने कब्जा कर रखा था। रमादी क्षेत्र में संघर्ष सोमवार को शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों ने उस सरकार विरोधी प्रदर्शन शिविरों को हटा दिया। इन शिविरों की स्थापना 2012 के अंत में हुई थी।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और कबायलियों ने रमादी और फालुजा में आज उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि इन झड़पों में कम से कम 32 नागरिक और 71 लड़ाके मारे गए। उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें कितने पुलिसकर्मी और कबायली मारे गए। (एजेंसी)

Trending news