सेक्स टेप: मीरा पर मामला दर्ज करने का आदेश
Advertisement

सेक्स टेप: मीरा पर मामला दर्ज करने का आदेश

पाकिस्तान की एक अदालत ने कथित सेक्स वीडियो के सिलसिले में अभिनेत्री मीरा और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

fallback

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने कथित सेक्स वीडियो के सिलसिले में अभिनेत्री मीरा और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सफदर भट्टी ने मीरा और उनके पति नावेद शहजाद के अदालत में उपस्थित नहीं होने पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। दोनों लगातार तीसरी बार अदालत में उपस्थित नहीं हुए।
आदेश में कहा गया है, ‘‘इस दंपति के खिलाफ कानून के मुताबिक मामला दर्ज होना चाहिए और उनके आपत्तिजनक वीडियो की जांच की जाए।’’ इस दंपति के खिलाफ विवादास्पद हदूद अध्यादेश के तहत मामला दर्ज हो सकता है। इस अध्यादेश के तहत इस्लामी कानून के दायरे में सजा दी जाती है।
कुछ महीने पहले मीरा और उनके पति का वीडियो इंटरनेट पर डाउनलोड किया गया था। नावेद की दलील है कि वह और मीरा पति-पत्नी हैं, ऐसे में वीडियो को लेकर कोई विवाद खड़ा करना उचित नहीं है। (एजेंसी)

Trending news