‘अल्लाह के हुक्म’ को स्वीकार करे पाक सरकार: तालिबान

पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख ने सरकार और सेना से कहा है कि वे ‘अल्लाह के हुक्म’ के आगे झुकें। उसने संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प लिया है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख ने सरकार और सेना से कहा है कि वे ‘अल्लाह के हुक्म’ के आगे झुकें। उसने संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प लिया है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला ने कहा कि हमारा जेहाद तब तक जारी रहेगा जब शरिया कानून लागू नहीं होता। उसने कहा कि हमारे सभी फिदायीन शैतानी ताकतों की बंदूकों और टैंकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमने अल्लाह के हुक्म को माना है और सरकार भी इसे कुबूल करे।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.