पहली दफा किसी महिला को सौंपी जा सकती है BBC ट्रस्ट की कमान

दुनिया भर में मशहूर समाचार संगठन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कामकाज की निगरानी करने वाले ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ट्रस्ट की प्रमुख पहली दफा कोई महिला बन सकती है।

पहली दफा किसी महिला को सौंपी जा सकती है BBC ट्रस्ट की कमान

लंदन : दुनिया भर में मशहूर समाचार संगठन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कामकाज की निगरानी करने वाले ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ट्रस्ट की प्रमुख पहली दफा कोई महिला बन सकती है।

शनिवार को ऐलान किया गया कि कई नामी-गिरामी कंपनियों के बोर्ड में शामिल 53 साल की रोना फेयरहेड को बीबीसी ट्रस्ट की नई अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।

ब्रिटेन के संस्कृति मंत्री साजिद जाविद आज औपचारिक तौर पर बीबीसी ट्रस्ट की अध्यक्ष पद के लिए रोना के नाम का ऐलान कर सकते हैं। रोना लॉर्ड पैटेन की जगह लेंगी। पैटेन ने स्वास्थ्य आधार पर मई महीने में बीबीसी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

लंबे समय तक एचएसबीसी बैंक की गैर-कार्यकारी निदेशक रह चुकीं रोना ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.