चुनाव में हार के बाद स्वीडिश प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा
Advertisement

चुनाव में हार के बाद स्वीडिश प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा

स्वीडन के प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रीनफेल्ड ने कहा है कि उनका मध्य-दक्षिणपंथी गठबंधन अगर संसदीय चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स नीत वाम समर्थक विपक्ष से हार जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। रीनफेल्ड ने कल देर रात स्टॉकहोम में समर्थकों से कहा कि वह अगले साल कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा दे देंगे।

चुनाव में हार के बाद स्वीडिश प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा

स्टॉकहोम : स्वीडन के प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रीनफेल्ड ने कहा है कि उनका मध्य-दक्षिणपंथी गठबंधन अगर संसदीय चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स नीत वाम समर्थक विपक्ष से हार जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। रीनफेल्ड ने कल देर रात स्टॉकहोम में समर्थकों से कहा कि वह अगले साल कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा दे देंगे।

 

अभी 90 फीसदी से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। शुरूआती नतीजों के अनुसार, सोशल डेमोक्रेटिक नेता स्टीफन लोफवेन की अगुवाई वाले गठबंधन को 43.7 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि पिछले आठ सालों से सत्ता पर काबिज रीनफेल्ड के गठबंधन को 39.4 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं।

Trending news