प्रस्तावित वीजा बॉंड योजना को रद्द करेगा ब्रिटेन

भारत सहित कुछ अन्य देशों के नागरिकों के लिए अपने विवादास्पद 3,000 पाउंड के वीजा बॉंड को ब्रिटेन रद्द करने वाला है।

लंदन : भारत सहित कुछ अन्य देशों के नागरिकों के लिए अपने विवादास्पद 3,000 पाउंड के वीजा बॉंड को ब्रिटेन रद्द करने वाला है।
ब्रिटिश गृह विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।
इस योजना की घोषणा गृह मंत्री टेरेसा मेय ने जून में की थी। यह इस महीने प्रभावी होने वाली थी।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने संडे टाइम्स की उस रिपोर्ट की पुष्टि की है जिसमें इस नीति को रद्द करने की बात कही गई है।
इस योजना के तहत ब्रिटेन आने वाले लोगों को आगमन से पहले 3,000 पाउंड का नकद बांड भरना होता है और उनके स्वदेश लौटने में नाकाम होने पर यह रकम जब्त हो जाती। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.