संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की गाजा वार्ता बहाली की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में लड़ाई दोबारा शुरू हो जाने की भर्त्सना करते हुए इस्राइल और फलस्तीन को समझौता वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए कहा है।

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में लड़ाई दोबारा शुरू हो जाने की भर्त्सना करते हुए इस्राइल और फलस्तीन को समझौता वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए कहा है।

ब्रितानी राजदूत मार्क ल्याल ग्रांट ने कल परिषद का एक बयान पढ़ा जिसमें ‘मिस्र की मध्यस्थता वाले मानवीय संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद दोबारा युद्ध स्थितियों की वापसी’ पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। ग्रांट ने कहा कि परिषद पक्षांे से अपील करता है कि वे ‘तत्काल एक मानवीय संघर्ष विराम लागू करें’और काहिरा में वार्ताओं की बहाली करें।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्य एक संभावित प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं, जो कि एक स्थायी संघषर्विराम की अपील करेगा। जॉर्डन ने ऐसे एक प्रस्ताव को प्रचलित किया है लेकिन जॉर्डन की राजदूत दीना कावर ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम अमेरिकियों और यूरोपीय लोगों से बात करने में अपना समय ले रहे हैं क्योंकि ‘पूरा विचार एक प्रभावी सुरक्षा परिषद बनाने का है।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.