पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे: नवाज शरीफ
Advertisement

पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाहगाह नहीं बनने देंगे और इस बात पर जोर दिया कि उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ सैन्य अभियान चरमपंथियों के सफाये तक जारी रहेगा।

पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे: नवाज शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाहगाह नहीं बनने देंगे और इस बात पर जोर दिया कि उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ सैन्य अभियान चरमपंथियों के सफाये तक जारी रहेगा।

नेशनल एसेंबली और सीनेट में दिए गए अलग अलग संबोधनों में शरीफ दस कार्रवाई के लिए जनता और राजनीतिक दलों के समर्थन की मांग की। इस सैन्य अभियान को ‘जर्ब-ए-अज्ब’ नाम दिया गया है।

उन्होंने बल प्रयोग को लेकर सेना और सरकार के बीच मतभेद होने की खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया। शरीफ ने कहा, असैन्य सरकार और सेना एकसाथ हैं तथा अभियान के संदर्भ में सभी निर्णय पूरी सहमति के साथ लिए गए।
 

Trending news