एप्पल से कानूनी लड़ाई हारने के बाद सैमसंग के शेयर लुढ़के
Advertisement

एप्पल से कानूनी लड़ाई हारने के बाद सैमसंग के शेयर लुढ़के

एप्पल इंक से पेटेंट की कानूनी लड़ाई हारने के बाद सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के शेयर सोमवार को सात प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। इससे सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के बाजार मूल्य में 12 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी आई।

जी न्यूज ब्यूरो
सीओल : एप्पल इंक से पेटेंट की कानूनी लड़ाई हारने के बाद सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के शेयर सोमवार को सात प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। इससे सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के बाजार मूल्य में 12 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी आई। पिछले दशकों में पेटेंट के बड़े मामलों में से एक को एप्पल ने जीता है।

पिछले चार सालों में दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग के शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
गत शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सैन जोस स्थित अमेरिकी संघीय अदालत ने पाया कि दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग ने अपने फोन एवं टैबलेट के लिए एप्पल के लोकप्रिय आईफोन एवं आईपैड के सात महत्वपूर्ण खूबियों में से छह की नकल की है।
अदालत ने सैमसंग को आदेश दिया कि वह एप्पल को जुर्माने के तौर पर 1.05 अरब डॉलर का भुगतान करे।
पेटेंट की कानूनी लड़ाई हारने के बाद सैमसंग के शेयरों में सोमवार को 7.5 फीसदी की गिरावट आई और इससे कम्पनी के शेयर 12 अरब डॉलर नीचे गिर गए।
इस बीच, सैमसंग अमेरिकी अदालत के फैसले को कथित रूप से ऊपरी न्यायालय में चुनौती देने का विचार कर रही है।

Trending news