बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार
Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.48 अंकों की तेजी के साथ 18,635.82 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की तेजी के साथ 5,665.60 पर बंद हुआ।

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.48 अंकों की तेजी के साथ 18,635.82 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की तेजी के साथ 5,665.60 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.66 अंकों की तेजी के साथ 18,656.00 पर खुला और 10.48 अंकों यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 18,635.82 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,743.41 के ऊपरी और 18,572.02 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंकों की तेजी के साथ 5,665.20 पर खुला और 1.30 अंकों यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 5,665.60 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,698.30 के ऊपरी और 5,645.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 28.38 अंकों की गिरावट के साथ 6,574.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 42.62 अंकों की गिरावट के साथ 7,043.62 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 7 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। तेल एवं गैस (0.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.51 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.27 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। (एजेंसी)

Trending news