शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 44 अंक मजबूत

खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के निर्णय को संसद की मंजूरी मिलने की उम्मीद में निवेशकों के लिवाली समर्थन से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 44 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मुंबई : खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के निर्णय को संसद की मंजूरी मिलने की उम्मीद में निवेशकों के लिवाली समर्थन से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 44 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में सेंसेक्स 43.74 अंक मजबूत होकर 19,391.86 अंक पर बंद हुआ जो 19 महीने का उच्च स्तर है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.25 अंक उपर 5,900.50 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। बाजार को उम्मीद है कि सरकार खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति देने के निर्णय को संसद में पारित करा लेगी।
व्यापारियों ने कहा कि विदेशी निवेशक लगभग दो सप्ताह से सबसे बड़े लिवाल बने हुए हैं और इस साल अभी तक भारतीय शेयरों में उनका निवेश 20.2 अरब डालर पहुंच चुका है।
मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष (इक्विटी) रिकेश पारिख ने कहा, ‘‘निवेशकों में उम्मीद बंध रही है कि जिस तरह से सरकार ने एफडीआई मुद्दे को संभाला है, उससे लगता है कि वह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई प्रस्ताव पारित कराने के बाद और विधेयकों को भी पारित करा लेगी।’’
एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 2.87 प्रतिशत उपर बंद हुआ, जबकि हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान और ताइवान के सूचकांक 0.39 प्रतिशत और 2.16 प्रतिशत के दायरे में बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार भी दोपहर में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
इधर, सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें स्टरलाइट 5.37 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.38 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.13 प्रतिशत, एसबीआई 1.38 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.33 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.12 प्रतिशत, आईटीसी 1.03 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.87 प्रतिशत, आरआईएल 0.87 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.81 प्रतिशत मजबूत हुआ।
हालांकि, टाटा पावर 3.67 प्रतिशत, इनफोसिस 1.93 प्रतिशत, विप्रो 1.83 प्रतिशत, बजाज आटो 1.51 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.94 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.