शेयर बाजार में रही आधे फीसदी से कम तेजी

देश के शेयर बाजार में गत सप्ताह आधी फीसदी से भी कम वृद्धि दर्ज की गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह के कारोबार में 0.04 फीसदी या 7.13 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18,682.31 पर बंद हुआ। इससे पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1.39 फीसदी गिरावट रही थी।

मुम्बई : देश के शेयर बाजार में गत सप्ताह आधी फीसदी से भी कम वृद्धि दर्ज की गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह के कारोबार में 0.04 फीसदी या 7.13 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18,682.31 पर बंद हुआ। इससे पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1.39 फीसदी गिरावट रही थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गत सप्ताह 0.14 फीसदी या 8.20 अंकों की तेजी के साथ 5,684.25 पर बंद हुआ। निफ्टी में इससे पिछले सप्ताह 1.23 फीसदी गिरावट रही थी।
आलोच्य अवधि में बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप 0.08 फीसदी या 5.23 अंकों की गिरावट के साथ 6,671.62 पर बंद हुआ। इससे पिछले सप्ताह भी मिडकैप में 0.03 फीसदी गिरावट रही थी। स्मॉलकैप आलोच्य अवधि में 0.84 फीसदी या 60.02 अंकों की तेजी के साथ 7,169.75 पर बंद हुआ। इससे पिछले सप्ताह स्मॉलकैप में 0.50 फीसदी गिरावट रही थी।
सेंसेक्स में तेजी में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (4.55 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.37 फीसदी), आईटीसी (2.97 फीसदी), एचडीएफसी (2.81 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.09 फीसदी)। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल (2.87 फीसदी), टाटा स्टील (2.12 फीसदी), सन फार्मा (2.11 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.09 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.65 फीसदी)।
बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.65 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.93 फीसदी), बैंकिंग (0.81 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (2.53 फीसदी), रियल्टी (1.36 फीसदी), तेल एवं गैस (1.24 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.96 फीसदी) और बिजली (0.88 फीसदी)।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की महंगाई दर सितम्बर में बढ़कर 7.81 फीसदी हो गई, जो अगस्त में 7.55 फीसदी थी। आलोच्य अवधि में दलहन, गेहूं, अनाज, आलू और डीजल महंगे हुए।
ताजा महंगाई दर मौजूदा कारोबारी साल में सर्वाधिक है। सितम्बर 2011 में महंगाई दर 10.00 फीसदी थी।
आलोच्य अवधि में दलहन 29.28 फीसदी, गेहूं 18.63 फीसदी, अनाज 14.18 फीसदी, आलू 52.20 फीसदी और अंडा, मांस तथा मछली 12.44 फीसदी महंगा हुआ।
आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 7.86 फीसदी रही, जो पिछले साल सितम्बर में 9.62 फीसदी थी। प्राथमिक वस्तुओं में महंगाई 8.77 फीसदी दर्ज की गई।
हाई स्पीड डीजल आलोच्य अवधि में 8.94 फीसदी महंगा हुआ।
सरकार ने वित्तीय घाटा कम करने और रेटिंग घटाए जाने से बचने के लिए डीजल की कीमत में एकाएक रिकार्ड पांच रुपये प्रति लीटर या 12 फीसदी वृद्धि की है।
माना जा रहा है कि महंगाई में वृद्धि के कारण आगामी 30 अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा में मुख्य दरों में कटौती नहीं की जा सकती है, जिसकी सम्भावना आर्थिक सुस्ती के कारण बनती दिख रही थी।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने कहा कि महंगाई दर बढ़ने का कारण ईंधन की कीमत में वृद्धि हो सकती है।
उन्होंने हालांकि कहा कि आने वाले समय में इसमें गिरावट आएगी।
उन्होंने कहा, मार्च 2013 तक यह सात फीसदी के आसपास हो सकती है। यह इस दौरान खाद्य कीमतों से भी प्रभावित होगी। इसलिए मैं अभी इतना कह सकता हूं कि आने वाले समय में इसमें गिरावट का रुझान रहेगा। उन्होंने कहा, तब तक सम्भवत: रिजर्व बैंक महंगाई में नरमी के संकेतों का इंतजार करेगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.