जम्मू कश्मीर खेल परिषद के सदस्य बने रसूल
Advertisement

जम्मू कश्मीर खेल परिषद के सदस्य बने रसूल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल ऑलराउंडर परवेज रसूल को आज जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद का सदस्य नामित किया गया। इस पुनर्गठित परिषद की अध्यक्षता मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला करेंगे।

श्रीनगर : जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल ऑलराउंडर परवेज रसूल को आज जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद का सदस्य नामित किया गया। इस पुनर्गठित परिषद की अध्यक्षता मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला करेंगे।
रसूल राज्य के उन प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें पुनर्गठित खेल परिषद में नामित किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।
राज्य के जिन अन्य प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को परिषद में जगह मिली है उनमें पदमश्री पर्वतारोही सोनम नामग्याल, बिलकिस मीर (कयाकिंग और कैनोइंग), जेबी सिंह बाली (हॉकी), राशिद अहमद चौधरी (तलवारबाजी), राम खजूरिया (पर्वतारोहण), दुष्यंत शर्मा (कुश्ती) और कुलदीप हंडू (वुशु) शामिल हैं।मुख्य मंत्री परिषद के अध्यक्ष जबकि खेल मंत्री उपाध्यक्ष होंगे। (एजेंसी)

Trending news