लतीफ का भारतीय सट्टेबाज से जुड़े साक्ष्य सार्वजनिक करने से इनकार

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने अपने इस दावे से जुड़े किसी भी साक्ष्य को सार्वजनिक करने से इनकार किया है कि पीसीबी ने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ 2005-06 में राष्ट्रीय टीम की श्रृंखला के दौरान कथित भारतीय सट्टेबाज अनु भट्ट की मेजबानी की थी।

कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने अपने इस दावे से जुड़े किसी भी साक्ष्य को सार्वजनिक करने से इनकार किया है कि पीसीबी ने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ 2005-06 में राष्ट्रीय टीम की श्रृंखला के दौरान कथित भारतीय सट्टेबाज अनु भट्ट की मेजबानी की थी। लतीफ ने कहा कि उनके पास साक्ष्य है लेकिन यह मामला संवेदनशील है इसलिए वह अपने कानूनी सलाहकार के जरिए इसे बोर्ड के साथ साझा करेंगे।
पीसीबी ने लतीफ को कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि वह अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य पेश करें या माफी मांगे। पीसीबी ने कहा कि इस पूर्व कप्तान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। लतीफ ने कहा कि वह पीसीबी का सम्मान करते हैं क्योंकि वह पाकिस्तान में क्रिकेट की संचालन संस्था है।
उन्होंने कहा, ‘मैं कोई नया विवाद पैदा नहीं करना चाहता जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सही नहीं है लेकिन बोर्ड से मेरी अपील है कि सिर्फ दानिश कनेरिया मामले के कारण मैं इस मुद्दे को सामने लाया हूं।’ लतीफ ने कहा कि जब तक कनेरिया के पास मौजूद सभी कानूनी विकल्प समाप्त नहीं हो जाते तब तक पीसीबी को उस पर स्पाट फिक्सिंग में अपना दोष स्वीकार करने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.