श्रीसंत के लिए दुखी हैं टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली
Advertisement

श्रीसंत के लिए दुखी हैं टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए दुख जताया जिन्हें आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई है।

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए दुख जताया जिन्हें आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई है।
गांगुली ने बंगाल क्रिकेट की कोचिंग समिति की बैठक के इतर कहा, अगर उसने ऐसा किया है तो मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। मुझे उसके लिए दुख है, यह प्रतिभा की बर्बादी है। समिति के अध्यक्ष गांगुली ने आगामी 2013-14 घरेलू सत्र से पहले बंगाल की कमजोर बल्लेबाजी पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी बंगाल के लिए बड़ी चिंता की बात है।

टीम को नियमित कप्तान मनोज तिवारी की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। गांगुली ने कहा, मैंने कोच (अशोक मल्होत्रा) से इस संबंध में बात की है। खिलाड़ियों को स्थिति को समझना होगा और जिम्मेदारी लेनी होगी। (एजेंसी)

Trending news