शावेज की मां से गले मिलकर मौलवियों के निशाने पर आए अहमदीनेजाद

ईरान के प्रमुख मौलवियों ने दिवंगत ह्यूगो शावेज की मां को गले लगाने को लेकर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जमकर आलोचना की है।

तेहरान : ईरान के प्रमुख मौलवियों ने दिवंगत ह्यूगो शावेज की मां को गले लगाने को लेकर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जमकर आलोचना की है। यहां के कड़े इस्लामी कानूनों में सार्वजनिक रूप से महिला और पुरूष के गले लगने को अपराध माना जाता है।
यह विवाद अखबारों में प्रकाशित उन तस्वीरों को लेकर खड़ा हुआ है जिसमें अहमदीनेजाद को शावेज के अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी मां से गले मिलते दिखाया गया है। अहमदीनेजाद गले मिलकर शावेज की मां को सांत्वना दे रहे थे।
ईरानी अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार मौलवियों ने राष्ट्रपति के एक महिला से गले मिलने को अनुचित व्यवहार करार दिया है। यहां के कुछ कट्टरपंथी मौलवियों ने अहमदीनेजाद की ओर से दिवंगत शावेज को ‘शहीद’ कहने की भी निंदा की है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.