ए राजा की जमानत से DMK खुश

द्रमुक ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दिल्ली की अदालत से जमानत दिये जाने के फैसले का आज स्वागत किया।

नई दिल्ली: द्रमुक ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दिल्ली की अदालत से जमानत दिये जाने के फैसले का आज स्वागत किया। राजा को 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में 15 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।

 

द्रमुक नेता तिरूचि शिवा ने अदालत के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘ हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद है कि राजा खुद को निर्दोष साबित कर पाएंगे। ’ यह पूछने पर कि क्या राजा संसद आएंगे या पार्टी का काम करेंगे, शिवा ने कहा कि जमानत में अदालत ने जो शते’ रखी हैं, उन्हीं के मुताबिक वह अपनी गतिविधियां करेंगे। शिवा ने कहा कि राजा की रिहाई के समय द्रमुक के नेता जेल से उन्हें लेने जा सकते हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.