जज ने 30 सितंबर तक बढ़ाई हिरासत: आसाराम ने रिहाई के लिए जोड़े हाथ
Advertisement

जज ने 30 सितंबर तक बढ़ाई हिरासत: आसाराम ने रिहाई के लिए जोड़े हाथ

जोधपुर सेशन कोर्ट में सोमवार को न्यायिक हिरासत में चल रहे आध्यात्मिक संत आसाराम बापू ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
जोधपुर: जोधपुर सेशन कोर्ट में सोमवार को न्यायिक हिरासत में चल रहे आध्यात्मिक संत आसाराम बापू ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए। आसाराम बापू ने जज से बीमारी का हवाला देते हुए जमानत देने की अपील की। लेकिन जज ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
यौन उत्पीड़न के आरोपी विवादास्पद स्वयंभू बाबा आसाराम की न्यायिक हिरासत एक अदालत ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। यानी अब उन्हें 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। आसाराम और उनके सहयोगी शिव को यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
आसाराम ने मजिस्ट्रेट से जेल में उनसे मिलने के लिए डाक्टर को आने देने का अनुरोध किया लेकिन मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष के वकील की गैर मौजूदगी में इस मुद्दे पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
आसाराम को एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। लड़की ने यह शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि जोधपुर आश्रम में उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। आसाराम ने आरोपों का खंडन किया है।

Trending news