जेटली कॉल डिटेल केस : सिपाही ने मांगी जमानत
Advertisement

जेटली कॉल डिटेल केस : सिपाही ने मांगी जमानत

भाजपा नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के सिपाही अरविंद डबास ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है।

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के सिपाही अरविंद डबास ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। इस सिपाही का दावा है कि विभाग में ‘निजी शत्रुता’ के कारण ही उसे इस मामले में झूठे ही फंसाया गया है।
मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया है। पुलिस को दो मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
डबास के वकील नौशाद अहमद ने दलील दी कि उनका मुवक्किल एक ‘कर्तव्यपरायण सिपाही’ रहा है और उसका ‘स्वच्छ रिकार्ड उसके छवि के बारे में बोलता है’। अहमद ने दावा किया कि आरोपी को इस मामले में गलत ढंग से विशेष इकाई (दिल्ली पुलिस) की मौन सहमति से फंसाया गया है। (एजेंसी)

Trending news