यौन उत्पीड़न के आरोप में JNU प्रोफेसर निलंबित

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जेएनयू की जनसंपर्क अधिकारी पूनम कुदैसिया ने रविवार को बताया कि सेंटर ऑफ सोशल मेडिसीन एवं कम्युनिटी हेल्थ (सीएसएमसीएच) के वरिष्ठ संकाय सदस्य के आर नायर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
पूनम ने कहा कि शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी किया गया और अगले आदेश तक यह लागू रहेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नायर के खिलाफ आगे की किसी भी कार्रवाई पर निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद लेगी। नायर इस सीएसएमसीएच संकाय में 1985 से हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.