छत्तीसगढ़: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में कोबरा एक्शन फोर्स (सीएएफ) के तीन जवान शहीद हो गए।

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में कोबरा एक्शन फोर्स (सीएएफ) के तीन जवान शहीद हो गए।
शहीद जवानों में दो कांस्टेबल और एक हेड-कांस्टेबल शामिल हैं। घटना कौशलनार के झाराघाटी की बताई जा रही हैं। घटना की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने की है। यह हमला तब हुआ जब पुलिस दल खोजबीन के लिए गया हुआ था। झाराघाटी इलाके में घात लगाकर बैठे बड़ी संख्या में नक्सलियों ने मंगलवार दोपहर बारह बजे के आसपास इस दल पर हमला बोल दिया।
पुलिस ने जवाबी में फायरिंग की तब नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। तीनों शहीद जवानों के शवों को हेलीकॉप्टर से नारायणपुर लाया जा रहा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.